श्रीलंका के खिलाफ जीत की दहलीज नहीं पार करा पाए अक्षर, लेकिन लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Axar Patel records: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में धमाल मचाया और अंतरराष्ट्रीय टी20 में दिग्गजों को पछाड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

अक्षर पटेल( साभार AP)

पुणे: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को पुणे में खेले गए मुकाबले में 16 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 56 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 21 रन टीम इंडिया को बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल के तीसरी गेंद में 65(31) रन बनाकर आउट होने के बाद हार की संभावना खत्म हो गई।

अक्षर पटेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ा और 31 गेंद में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के जड़े। साथ ही छठे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 40 गेंद में 91 रन की आतिशी साझेदारी करके मैच में टीम की वापसी कराई। अपनी इस आतिशी पारी के जरिए अक्षर पटेल जीत तो नहीं दिला सके लेकिन अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए।

भारत के लिए पांचवां सबसे तेज अर्धशतकअक्षर पटेल ने 20 गेंद में छक्के के साथ अपना अर्धशकत पुणे में पूरा किया। इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में युवराज सिंह(12गेंद), केएल राहुल(18 गेंद), सूर्यकुमार यादव(18 गेंद) और गौतम गंभीर(19 गेंद) के बाद पांचवें स्थान पर युवराज सिंह के साथ पहुंच गए। जिन्होंने 12 गेंद पर अर्धशतक जड़ने के अलावा दो बार 20 गेंद में भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में पचासा जड़ा था।

End Of Feed