EXCLUSIVE: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'बापू' अक्षर पटेल का पहला इंटरव्यू, तमाम सवालों पर खुलकर दिलचस्प जवाब दिए

Axar Patel Exclusive Interview: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी टीम इंडिया इस समय आराम के मोड में है। भारत को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के बाद आराम बनता भी है। इसी बीच टीम के किसी पहले खिलाड़ी ने टाइम्स नाउ नवभारत को खुलकर इंटरव्यू देते हुए तमाम सवालों के दिलचस्प जवाब दिए हैं।

अक्षर पटेल का खास इंटरव्यू

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया
  • चैंपियन भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का खास इंटरव्यू
  • टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में अक्षर ने कई सवालों के जवाब दिए
Axar Patel Exclusive Interview: टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को बारबडोस में दक्षिण अफ्रीकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मात देकर खिताब जीता और इतिहास रचा। ये भारत का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरा खिताब साबित हुआ। इससे पहले टीम इंडिया ने एम एस धोनी की अगुवाई में 2007 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था। फिर 17 साल के इंतजार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ये कमाल हुआ है। टीम में तकरीबन सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपना-अपना अहम योगदान दिया। इन्हीं में शामिल थे 'बापू' के नाम से मशहूर ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से अपना दम दिखाया।
टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब तक टीम के किसी भी खिलाड़ी ने हर मुद्दे पर बात करते हुए इंटरव्यू नहीं दिया है, लेकिन अक्षर पटेल ने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर टाइम्स नाउ नवभारत की करिश्मा सिंह से बातचीत की है और इस इंटरव्यू में उन्होंने विश्व कप जीत और उसके बाद के ऐतिहासिक जश्न पर अपनी भावनाओं को खुलकर सामने रखा है। ये हैं उस इंटरव्यू के कुछ खास अंश।

सवालः अक्षर, कुछ दिन हो गए, विश्व कप जीतकर इतिहास रचने का एहसास कैसा है?

अक्षरः मैं अभी भी सपना जी रहा हूं। मैं ऋषभ और सिराज से बात करता हूं और हम अभी भी मानसिक रूप से बारबाडोस में हैं। यह मेरे लिए क्रिकेट का सबसे अवास्तविक अनुभव है। और भी अनुभव हुए हैं लेकिन इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। विश्व कप जीतने की याद हमेशा मेरे लिए शीर्ष पर रहेगी।
End Of Feed