बड़े-बड़े फेल, अक्षर ने कर दिया खेल: जड़ दिया IPL का पहला धुआंधार अर्धशतक

IPL 2023: अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपने अर्धशतकीय पारी से अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वह पिछले एक साल से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने केवल 22 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

axar patel, ipl 2023, axar patel fifty

अक्षर पटेल की पहली फिफ्टी

अक्षर पटेल का शानदार फॉर्म आईपीएल में भी जारी है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 16वें मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने यह पारी तब खेली जब दिल्ली की टीम 100 रन के भीतर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने छठे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ न केवल 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बल्कि अपने टीम को भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वो 25 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए।

अक्षर का पहला आईपीएल अर्धशतक

अक्षर पटेल ने केवल 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्हें 54 रन के निजी स्कोर पर बेहरनड्रॉफ ने अरशद खान के हाथो कैच करवाया। उन्हें अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाने के लिए 125 मैच का लंबा इंतजार करना पड़ा।

अक्षर और वॉर्नर की पारी से संभला दिल्ली

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही और केवल 33 रन पर उसने पृथ्वी शॉ का विकेट खो दिया। दिल्ली ने उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक वक्त दिल्ली की टीम 12.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 98 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी तब वॉर्नर और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए केवल 34 गेंद में 67 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को 172 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि, 19वें ओवर में दिल्ली ने 4 विकेट गंवाए नहीं तो यह स्कोर 200 के करीब भी पहुंच सकता था।

दिल्ली का नहीं खुला है जीत का खाता आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है। दिल्ली को लखनऊ, गुजरात और राजस्थान के हाथो हार मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited