बड़े-बड़े फेल, अक्षर ने कर दिया खेल: जड़ दिया IPL का पहला धुआंधार अर्धशतक

IPL 2023: अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपने अर्धशतकीय पारी से अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वह पिछले एक साल से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने केवल 22 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

अक्षर पटेल की पहली फिफ्टी

अक्षर पटेल का शानदार फॉर्म आईपीएल में भी जारी है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 16वें मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने यह पारी तब खेली जब दिल्ली की टीम 100 रन के भीतर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने छठे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ न केवल 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बल्कि अपने टीम को भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वो 25 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए।

अक्षर का पहला आईपीएल अर्धशतक

अक्षर पटेल ने केवल 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्हें 54 रन के निजी स्कोर पर बेहरनड्रॉफ ने अरशद खान के हाथो कैच करवाया। उन्हें अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाने के लिए 125 मैच का लंबा इंतजार करना पड़ा।

End Of Feed