Impact Player In IPL: अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल भी भड़के, कह दिया कुछ ऐसा
Axar Patel Oppose Impact Player Rule In IPL: टी20 की सबसे बड़ी लीग का एक नियम इन दिनों लगातार चर्चा में है। कई दिग्गज इसके खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी इसको लेकर विराध जताया है और अपनी बात सामने रखी है।
अक्षर पटेल (AP)
- आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर हंगामा जारी
- अब दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भड़के
- अक्षर ने इस नियम को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखी
Impact Player Rule In IPL: बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर होने के साथ सक्षम बल्लेबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है । गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर भेजे गए अक्षर ने 43 गेंद में 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकालकर चार विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया । दिल्ली के तीन विकेट एक समय 44 रन पर गिर गए थे । बाद में उन्होंने एक विकेट भी लिया । दिल्ली ने यह मैच चार रन से जीता ।
अक्षर ने कहा ,‘‘ एक हरफनमौला होने के नाते मेरा मानना है कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है । हर टीम इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है । हरफनमौलाओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है ।’’
उन्होंने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘‘ इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं । इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है ।’’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited