IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए गुड न्यूज, इस दिन वापसी करेंगे फाफ डुप्लेसी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रही है। 6 मुकाबले में से 5 में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली की टीम फिलहाल टॉप पर है। लेकिन टीम का उपकप्तान चोट के कारण बाहर चल रहा है। ऐसे में कप्तान अक्षर पटेल ने उनकी इंजरी पर एक बड़ा अपडेट दिया है।

dc faf du plessis news

फाफ डुप्लेसी दिल्ली कैपिटल्स (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : IANS

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC के कप्तान अक्षर पटेल को उम्मीद है कि उनके उप-कप्तान फाफ डुप्लेसी शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं और उन्होंने ना उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ बताया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) पर मिली सुपर ओवर की जीत के बाद अक्षर ने कहा, "मुझसे तब कहा गया था कि वे कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे और अभी दो मैच हुए हैं। हो सकता है कि वह गुजरात के खिलाफ अगले मैच में खेलें, लेकिन हमें फिजियो से इसके बारे में कंफर्मेशन लेना होगा।"

डीसी अपने बल्लेबाजी क्रम में जल्द से जल्द फाफ डुप्लेसी को लाना चाहेगा क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फॉर्म में नहीं हैं और सभी छह मैच खेलते हुए 105.76 के स्ट्राइक रेट और 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन बनाए हैं। हालांकि डुप्लेसी की अनुपस्थिति में अभिषेक पोरेल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और वह केएल राहुल के बाद डीसी की तरफ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। पोरेल ने 143.11 के स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 156 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का प्रदर्शन

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 में उसे जीत मिली है। इस टीम के लिए सबसे खास बात यह है कि हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर के तौर पर सामने आ रहे हैं। 6 मैच में अब तक दो बार मिचेल स्टार्क ने और दो बार केएल राहुल ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता है। पहले मुकाबले में आशुतोष शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और दिल्ली को असंभव सी लग रही जीत दिला दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited