IND vs AUS: राजकोट वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया, इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, अक्षर भी हुए बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। 27 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली नजर आएगी। आइए देखते हैं तीसरे वनडे में किस खिलाड़ी की होगी एंट्री और कौन बैठेगा बाहर।

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  2. तीसरे वनडे में बदली नजर आएगी टीम इंडिया
  3. शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है आऱाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई दिग्गज खिलाडियों की वापसी होगी, जिसका मतलब है कि पहले और दूसरे वनडे में खेल रहे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ेगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में मोहाली वनडे 5 विकेट से जीता था, जबकि इंदौर वनडे में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम से 99 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरे वनडे में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी।

संबंधित खबरें

तीसरे वनडे से बाहर हुए अक्षर

संबंधित खबरें
End Of Feed