IPL 2024, RCB vs DC: आरसीबी से हार के बाद क्या बोले अक्षर पटेल, किसको बताया जिम्मेदार
IPL 2024, RCB vs DC, Axar Patel Statement: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान अक्षर पटेल ने क्या कहा और किसको बताया जिम्मेदार।

कप्तान अक्षर पटेल से चर्चा करते हुए टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCi)
- आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया।
- आरसीबी की यह लगातार पांचवीं जीत है।
- हार के बाद क्या बोले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल।
IPL 2024, RCB vs DC, Axar Patel Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने घर में रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया। टीम की यह 13 मैचों में लगातार पांचवीं और ओवर में छठवीं जीत है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की सातवीं हार है। बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल का बल्ला जमकर चला। अक्षर पटेल ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 146.15 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 या उससे अधिका स्कोर नहीं कर सका।
टूर्नामेंट के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।
हार के बाद क्या बोले अक्षर?
आरसीबी के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी अच्छी फील्डिंग नहीं कर पाए। फील्डिंग के दौरान कई कैच भी छोड़े। हम अगर फील्डिंग में कैच ड्रॉप नहीं किए होते तो हमारी टीम 150 का स्कोर चेज कर लेती। इसके अलावा, हमारी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। हमने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए तो वहां से यह चेज आसान नहीं था। इसके साथ ही दो रन आउट भी हमें भारी पड़ा। अगर शुरुआत में ही इतने विकेट गिर जाते हैं तो हम बस यही कोशिश करते रहते हैं कि कैसे भी मैच में पकड़ बना लें।
कैमरून का ऑलराउंड प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के दौरान आरसीबी के स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमान दिखाया। कैमरून ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन दिए और एक विकेट भी चटकाए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

PBKS Vs RCB 1st Qualifier Highlights: चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को उनके घर में घुसकर हराया

Asian Athletics Championships 2025: स्टीपल चेज में भारत को मिला गोल्ड, अविनाश साबले का धमाल

IPL Qualifer 1, PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब-बेंगलुरू आज के आईपीएल क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

PBKS vs RCB 1st Qualifier Match IPL 2025 Dream 11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited