IND vs AUS: अक्षर पटेल बताया अहमदाबाद में शतक पूरा नहीं कर पाने का क्यों है ज्यादा अफसोस?

अक्षर पटेल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया उन्हें क्यों है अहमदाबाद में करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा नहीं कर पाने का ज्यादा अफसोस?

Axar-Patel

अहमदाबाद टेस्ट में आउट होने के बाद पवेलियन लौटते अक्षर पटेल

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल इन दिनों किस्मत के घोड़े पर सवार हैं। वो टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को अहमदाबाद में उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखते हुए 113 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा पहले टेस्ट शतक का सपना

श्रीकर भरत के 393 के स्कोर पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने तैयार मंच और मौके का पूरा फायदा उठाया और 95 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद अक्षर ने हमलावर रुख अपनाया और छक्कों की बारिश कर दी। ऐसी ही कोशिश में मिचेल स्टार्क की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी और उनकी बेहतरीन पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया।

विराट-अक्षर के बीच हुई 162 रन की साझेदारी

अक्षर और विराट के बीच छठे विकेट के लिए 162 (215) रन की साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को 555 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन अक्षर अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इससे पहले नागपुर में 84 और दिल्ली में 74 रन की शानदार पारियां खेलकर आउट हो गए थे। उन दो मैचों में भी वो सैकड़ा पूरा नहीं कर पाए थे।

इस बार दूसरे छोर पर साथी था इसलिए हुआ अफसोस

ऐसे में रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो सीरीज में तीसरी बार शतक पूरा करने से चूक गए तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि आज उनके पास शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था। इस मौके का हाथ से निकलने का उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस है क्योंकि इस बार उनके पास दूसरे छोर पर साथ देने वाला खिलाड़ी(विराट कोहली) भी था।

बैटिंग के दौरान चाहता हूं फॉर्म रहे बरकरार

उन्होंने आगे कहा, विराट कोहली के साथ जो साझेदारी हुई वो अच्छी थी। हमने 88 रन की बढ़त हासिल कर ली है वो अच्छी चीज है। अपनी कंसिस्टेंसी के बारे में अक्षर ने कहा, जो आत्मविश्वास बढ़ा है वो सीरीज में साथ चल रहा है। मैं भी चाहता हूं कि बैटिंग करने जाऊं तो फॉर्म बरकरार रखूं।

विराट ने दी थी संभलकर शॉट खेलने की सलाह

साझेदारी के दौरान विराट से मिली सलाह के बारे में बापू ने कहा, उन्होंने बताया कि पिच में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है। एक हार पेस के साथ तालमेल बैठाने का बाद बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। वो बीच-बीच में मुझसे कह रहे थे कि संभलकर बल्लेबाजी कर तुम्हारा बल्ला बड़े शॉट के लिए ज्यादा आगे जा रहा है।

सटीक जगह पर गेंदबाजी करने की है योजना

आखिरी दिन टीम की रणनीति के बारे में अक्षर ने कहा, जब हमारी गेंदबाजी आई तो ड्रेसिंग रूम में चर्चा हुई कि पांच ओवर आज हमारे पास है। हमें आज कम से कम एक विकेट लेकर वापस लौटना है। अच्छी जगह पर गेंदबाजी करेंगे क्योंकि विकेट में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है। लेकिन सटीक जगह पर गेंदबाजी करना और धैर्य रखना बेहद जरूरी है। ज्यादा कुछ ट्राय करने की जरूरत नहीं है। सटीक जगह पर गेंदबाजी करेंगे तो कल कुछ अच्छा हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited