IND vs AUS: अक्षर पटेल बताया अहमदाबाद में शतक पूरा नहीं कर पाने का क्यों है ज्यादा अफसोस?

अक्षर पटेल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया उन्हें क्यों है अहमदाबाद में करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा नहीं कर पाने का ज्यादा अफसोस?

अहमदाबाद टेस्ट में आउट होने के बाद पवेलियन लौटते अक्षर पटेल

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल इन दिनों किस्मत के घोड़े पर सवार हैं। वो टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को अहमदाबाद में उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखते हुए 113 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा पहले टेस्ट शतक का सपना

संबंधित खबरें

श्रीकर भरत के 393 के स्कोर पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने तैयार मंच और मौके का पूरा फायदा उठाया और 95 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद अक्षर ने हमलावर रुख अपनाया और छक्कों की बारिश कर दी। ऐसी ही कोशिश में मिचेल स्टार्क की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी और उनकी बेहतरीन पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed