अक्षर पटेल बने कंगारुओं के खिलाफ सुपरमैन, एक हाथ से लपका मिचेल मार्श का शानदार कैच [VIDEO]

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर फील्डिंग के दौरान सुपरमैन बन गए और एक हाथ से शानदार कैच लपककर कंगारू कप्तान को वापस पवेलियन भेज दिया।

अक्षर पटेल(साभार Hot Star)

टी20 विश्व कप 2024 में सोमवार को भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच सुपर-8 राउंड का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया।

अक्षर ने एक हाथ से छलांग लगाकर पकड़ा कैच

मार्श और हेड तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 87 रन तक ले गए। ऐसे में नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने सुपरमैन बनकर इस इस साझेदारी को तोड़ दिया। कुलदीप यादव की गेंद को मार्श ने मिडविकेट की दिशा में छक्के के लिए खेला लेकिन वहां तैनात अक्षर पटेल ने हवा छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपककर मार्श की पारी का अंत कर दिया। मार्श ने 37(28) रन बनाए। मार्श के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों के लिए स्थिति थोड़ी आसान हो गई और वापसी का मौका मिल गया।

(डेवलपिंग स्टोरी)

End Of Feed