Delhi Capitals Captain: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की रेस में शामिल ये दो दिग्गज, जल्द हो सकता है ऐलान

Delhi Capitals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर सभी टीमोंं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में हालांकि एक टीम है जिसने अभी तक कोई भी कप्तान का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान बाकि है जिसे लेकर ताजा अपडेट सामने आई है।

Axar Patel delhi capitals

अक्षर पटेल (फोटो- BCCI/IPL)

Delhi Capitals New Captain: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल दोनों दावेदार हैं। हालांकि, गुजरात के खिलाड़ी अक्षर पटेल का पलड़ा थोड़ा भारी है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में नए कप्तान के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी

दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिशेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में इकट्ठा होंगे।

केएल राहुल की उपलब्धता पर सवाल

राहुल हो सकता है कि एक या दो मैच में नहीं खेलें, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी गर्भवती हैं। यह उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा।

अक्षर पटेल का अनुभव

दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने सातवें सत्र में 31 वर्षीय अक्षर पटेल राहुल की तुलना में टीम का नेतृत्व करने के लिए अधिक संभावित उम्मीदवार दिखते हैं। राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल होंगे। अक्षर ने 150 आईपीएल मैच खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं। साथ ही, उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं।

केएल राहुल का आईपीएल रिकॉर्ड

राहुल पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया है। लखनऊ की टीम उनके कार्यकाल के दौरान दो बार प्ले-ऑफ में पहुंची, हालांकि इनमें से एक सत्र में वह अधिकांश समय चोटिल रहे। राहुल 18 अप्रैल को 33 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने 134 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 4683 रन बनाए हैं और 132 मैच में चार शतक भी लगाए हैं।

कप्तानी की दौड़ में अक्षर का बढ़त

अक्षर पटेल का अनुभव और टीम के साथ उनकी लंबी पारी उन्हें कप्तानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है। वहीं, राहुल का अनुभव भी कम नहीं है, लेकिन उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान होने से अक्षर का पलड़ा भारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited