Delhi Capitals New Captain: आरसीबी के खिलाफ करो या मरो मैच में पंत की जगह यह खिलाड़ी होगा दिल्ली का कप्तान
Delhi Capitals New Captain: आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के स्थाई कप्तान ऋषभ पंत मौजूद नहीं रहेंगे। पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है।
ऋषभ पंत (साभार-IPL)
Delhi Capitals New Captain: प्लेऑफ की रेस में अब तक जिंदा दिल्ली कैपिटल्स का सामना रविवार को आरसीबी से होगा। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला जीतना अहम है। हारे तो प्लेऑफ में जाने के सफर पर ब्रेक कन्फर्म है। लेकिन इस मुकाबले से पहले दिल्ली की टीम थोड़ी कमजोर पड़ गई है। दरअसल इस मुकाबले में दिल्ली की टीम अपने स्थाई कप्तान ऋषभ पंत के बिना उतरेगी। उन्होंने अब तक अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। चाहे बॉलिंग चेंज करने की बात हो या फिर आक्रामक फील्ड सेट करने की हर मामले में पंत ने सबको चौंकाया है।
इतना ही नहीं कप्तान के साथ-साथ दिल्ली बतौर बल्लेबाज भी इस मैच में पंत को मिस करने वाली है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस मुकाबले में ऋषभ पंत के न होने से दिल्ली की कमान किसके कंधे पर होगी। डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर चल रहे हैं नहीं तो पंत की अनुपस्थिति में वह दिल्ली की कमान संभाल सकते थे। पंत पर एक स्लो-ओवर रेट के कारण एक मैच का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान के खिलाफ मैच में उन पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया थो जो इस सीजन में तीसरी दफा हुआ था।
अक्षर पटेल करेंगे दिल्ली का नेतृत्व
आरसीबी के खिलाफ मैच में दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उनके साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल टीम का नेतृत्व करेंगे। पीटीआई की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को टीम की कमान दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो वह दिल्ली के 14वें कप्तान होंगे। पटेल इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद से प्रभावित किया है। वह अब तक 164 रन बना चुके हैं जबकि गेंदबाजी में वह 10 विकेट चटका चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited