LSG vs DC: आयुष बदोनी बने लखनऊ के संकटमोचक, दिल्ली के खिलाफ लगाई आतिशी पारी से टीम की नैय्या पार

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी संकटमोचक बनकर उबरे। आठवें विकेट के लिए अरशद ने साथ उन्होंने रिकॉर्ड साझेदारी की।

आयुष बदोनी(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आयुष बदोनी ने खेली 35 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी
  • 94 रन पर लखनऊ ने गंवा दिए थे सात विकेट
  • आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबारा

लखनऊ: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के प्लेयर्स ने कुलदीप यादव की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए थे। टीम ने 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसी मुश्किल स्थिति में 24 साल के युवा आयुष बदोनी बल्लेबाजी करने उतरे और 35 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच के सारे समीकरण बदल दिए।

94 के स्कोर पर लखनऊ ने गंवा दिए थे 7 विकेट

94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए बदोनी को ऐसी स्थिति में दूसरे छोर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे दीपक हुड्डा का साथ मिला। दोनों ने पहले तो पारी को संभाला लेकिन 89 के स्कोर पर हुड्डा 10(13) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या भी 3 रव बनाकर आउट हो गए। 13 ओवर में 94 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ का संकट गहरा गया।

एक छोर संभालकर जड़ा आतिशी अर्धशतक

ऐसी मुश्किल स्थिति में बदोनी ने हार नहीं मानी और एक छोर संभालते हुए हल्ला बोल दिया। उनका साथ अरशद खान ने दिया। बदोनी और अरशद ने आठवें विकेट के लिए 31 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और टीम को 18.2 ओवर में 150 रन के स्कोर के पार पहुंचा दिया। बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया। अंत में बदोनी 35 गेंद में 55 रन बनाकर और अरशद 16 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। आठवें विकेट के लिए बदोनी और अरशद के बीच 42 गेंद में 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ये आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी की मदद से लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

End Of Feed