होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PSL 2023: पिता के खिलाफ बेटे Azam Khan ने खेल दी विस्फोटक पारी, खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अक्सर नहीं मिलता है। दरअसल एक मैच में आजम खान ने अपने पिता की टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि वह भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। आजम खान ने इस मैच में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।

आजम खान (PSL 2023)आजम खान (PSL 2023)आजम खान (PSL 2023)
आजम खान (PSL 2023)

इस्लामाबाद यूनाईटेट और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो रोज-रोज देखने को नहीं मिलता है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन की विशाल स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद की तरफ से आजम खान ने 42 गेंद पर 97 रन की विस्फोटक पारी खेली। 230.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।

मैच में दिखा अद्भुत नजारा

आजम खान जब चौकों-छक्कों से विरोधी गेदबाज की खबर ले रहे थे तो स्टेडियम में बैठे उनके पिता चिंतित नजर आ रहे थे। दरअसल ऐसा इसलिए था, क्योंकि आजम खान के पिता मोईन खान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कोच हैं और उनकी टीम के खिलाफ ये रन बन रहे थे। लेकिन बाद में उनकी इस विस्फोटक पारी को एक पिता ने भी सराहा और ताली बजाते हुए नजर आए।

End Of Feed