पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजहर अली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेला जाने वाले आखिरी टेस्ट उनके करियर का आखिरी होगा।

अजहर अली( साभार AP)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजहर अली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 17 दिसंबर से कराची में शुरू होने जा रहा सीरीज का तीसरा और उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

अजहर अली 100 टेस्ट खेलने वाले छठे पाकिस्तानी खिलाड़ी बनने से तीन कदम दूर रह जाएंगे। कराची टेस्ट उनके करियर का 97वां टेस्ट मैच होगा। वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।

देश का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बातकराची टेस्ट से पहले अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अजहर अली ने कहा, सर्वोच्च स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गौरव की बात थी। संन्यास का फैसला करना सबसे मुश्किल होता है। लेकिन गहराई से सोचने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है।

End Of Feed