पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजहर अली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेला जाने वाले आखिरी टेस्ट उनके करियर का आखिरी होगा।
अजहर अली( साभार AP)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजहर अली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 17 दिसंबर से कराची में शुरू होने जा रहा सीरीज का तीसरा और उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
अजहर अली 100 टेस्ट खेलने वाले छठे पाकिस्तानी खिलाड़ी बनने से तीन कदम दूर रह जाएंगे। कराची टेस्ट उनके करियर का 97वां टेस्ट मैच होगा। वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
देश का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बातकराची टेस्ट से पहले अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अजहर अली ने कहा, सर्वोच्च स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गौरव की बात थी। संन्यास का फैसला करना सबसे मुश्किल होता है। लेकिन गहराई से सोचने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है।
परिवार की वजह से पहुंचा इस मुकाम पर उन्होंने आगे कहा, इस बेहतरीन सफर में बहुत से लोगों ने मेरा साथ दिया उन सभी का मैं शुक्रगुजार हूं। मैं अपने परिवार का इसके लिए खास तौर पर जिक्र करना चाहता हूं। जिन्होंने मेरी सफलता के लिए बहुत से त्याग किए। मैं आज जहां हूं वो अपने परिवार की वजह से हूं, मेरे माता-पिता, पत्नी, भाई-बहनों और बच्चों ने हमेशा मेरा साथ दिया।
अली ने आगे कहा, मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों का साथ मिला। उनके साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं। उन सभी को मैं अपना दोस्त कहते हुए धनी महसूस करता हूं। मैं अपने करियर में बहुत से कोचों की देखरेख में खेला मैं उन सभी का आभारी हूं।
ऐसा रहा अजहर अली का करियरअजहर अली ने साल 2010 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेली। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 96 टेस्ट और 53 वनडे खेले। उन्हें पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 96 मैच की 178 पारियों में 42.49 के औसत से 7079 रन बनाए। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक(302*) भी जड़ा जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वनडे में उन्होंने 53 मैच की 53 पारियों में 36.90 के औसत से 1845 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited