T20 World Cup 2024: क्या बाबर और शाहीन में है मतभेद, अजहर महमूद ने कर दिया खुलासा

T20 World Cup 2024: लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान टीम में मतभेद की खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम दो खेमों में बंट गई है। इसको लेकर सहायक कोच अजहर महमूद ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

बाबर आजम बनाम शाहीन शाह अफरीदी विवाद (साभार-PCB)

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सहायक कोच अजहर महमूद ने कप्तान बाबर आजम और मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि हाल में पूर्व कप्तान वसीम अकरम का दोनों के बीच बातचीत नहीं होने की बात कहना गलत है। महमूद ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो मानते हैं कि खिलाड़ियों की क्रिकेट के अलावा बाहर कोई जिंदगी नहीं होनी चाहिए और उन्हें भारत के खिलाफ मिली हार के बारे में सोचते हुए अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना चाहिए।

अटकलें लगायी जा रही हैं कि पाकिस्तान टीम में दो गुट हैं जिसमें एक की अगुआई कप्तान बाबर करते हैं जबकि दूसरा गुट का नेतृत्व शाहीन करते हैं।

पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही थी और छह रन से हार गयी थी।

End Of Feed