जानिए किसके नाम दर्ज है रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड ?

Who is BB Nimbalkar: भारत के घरेलू क्रिकेट इतिहास और रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड बीबी निंबालकर के नाम दर्ज है। जानिए कौन थे निंबालकर कब से कायम है उनका रणजी रिकॉर्ड?

बीबी निंबालकर

गुवाहाटी: मुंबई के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बुधवार को असम के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन शानदार तिहरा शतक जड़ दिया। शॉ दुर्भाग्यशाली रहे और 383 गेंद में 379 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रियान पराग ने उन्हें एलबीडब्लू आउट करके 400 रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने से रोक दिया। जिस धमाकेदार अंदाज में पृथ्वी बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि वो रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज बी बी निंबालकर (BB Nimbalkar) के नाम दर्ज था। निंबालकर ने साल 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443* रन की पारी खेली थी। वो रणजी ट्रॉफी इतिहास में 400 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

End Of Feed