SA vs PAK: बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, 3 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कमाल

South Africa vs Pakistan 1st Test: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाने वाला है। इस मैच में बाबर आजम के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

babar azam icc

बाबर आजम (फोटो -ICC)

South Africa vs Pakistan 1st Test: बाबर आजम अपने डेब्यू के बाद से ही पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज टी20आई में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं। उन्होंने 128 टी20आई में 4223 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के नाम वनडे में 5957 रन हैं। बाबर ने 55 टेस्ट में 3997 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 4000 रन पूरे करने से सिर्फ तीन रन दूर हैं और यह उपलब्धि हासिल करते ही वह इतिहास रच देंगे।

बाबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 रन बनाते ही 4000 टेस्ट रन, 5000 वनडे रन और 2000 टी20आई रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन जाएंगे। बाबर ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। उनका टी20आई और टेस्ट डेब्यू एक साल बाद हुआ।

पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद टेस्ट श्रृंखला में प्रवेश करेगा। दक्षिण अफ्रीका अपने घर में टेस्ट में एक प्रमुख ताकत है और पाकिस्तान के लिए उनके खिलाफ़ एक कठिन चुनौती होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा गेम 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा। पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited