NZ vs PAK: बाबर आजम-हैरिस रउफ ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, पाकिस्‍तान ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता

Pakistan beat New Zealand: पाकिस्‍तान ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड को टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्‍तान की मौजूदा ट्राई-सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत रही। कप्‍तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज हैरिस रउफ पाकिस्‍तान की जीत के हीरो रहे।

बाबर आजम

बाबर आजम

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हराया
  • पाकिस्‍तान ने टी20आई ट्राई-सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
  • पाकिस्‍तान की जीत के हीरो कप्‍तान बाबर आजम और हैरिस रउफ रहे

क्राइस्‍टचर्च: बाबर आजम (79*) और हैरिस रउफ (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्‍तान ने शनिवार को टी20 इंटरनशनज ट्राई-सीरीज के दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड को 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने केवल 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। बाबर आजम को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह मौजूदा ट्राई सीरीज में पाकिस्‍तान की लगातार दूसरी जीत है।

148 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान ने पावरप्‍ले के अंदर दो विकेट गंवा दिए थे। मोहम्‍मद रिजवान (4) और शान मसूद जल्‍दी डगआउट लौटे। बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा और 33 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने शादाब खान (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 और मोहम्मद नवाज (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। नवाज के आउट होने के बाद हैदर अली बल्लेबाजी के लिए आये और दो गेंदों में 10 रन बना दिए। 19वें ओवर में बाबर आजम ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्‍ट और टिम साउथी के खाते में एक-एक सफलता आई।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरूआत भी अच्‍छी नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में ही 16 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। फिन एलन 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेवन कॉनवे (36) ने कप्तान केन विलियमसन (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की।

11वें ओवर में कॉनवे और 13वें ओवर में विलियमसन आउट हुए। मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड ने 14 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए और स्कोर 130/3 से 144/8 हो गया। हैरिस रउफ ने 19वें ओवर में तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज को दो-दो विकेट मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited