जनता का खौफः घर में फैंस के गुस्से से बचने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उठाया ये कदम

Pakistan Cricket Team to go for England vacations: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वो टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच हांफते हुए जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने घर ना जाने का फैसला लिया है। जानिए उन्होंने क्या कदम उठाया।

Babar Azam and Pakistan Cricket Team Leaves For England

बाबर आजम (Instagram)

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी टीम का टी20 विश्व कप में सफर समाप्त
  • आखिरी मैच के बाद घर के लिए रवाना नहीं हुए पाक खिलाड़ी
  • फैंस के गुस्से से बचने के लिए इंग्लैंड में मनाएंगे छुट्टियां

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप में अभियान के निराशाजनक रूप से ग्रुप चरण में समाप्त होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और पांच अन्य खिलाड़ी मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आजम खान ने पाकिस्तान लौटने से पहले लंदन में छुट्टियां मनाने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पाकिस्तान में नाराज बैठे फैंस का गुस्सा शांत हो जाए, उसके बाद ही स्वदेश रवाना हुआ जाए।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये छह खिलाड़ी मंगलवार को शेष टीम के साथ पाकिस्तान नहीं उतरेंगे। इन खिलाड़ियों ने लंदन में अपने मित्रों और परिवार के साथ समय गुजारने का फैसला किया है। कुछ खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम में स्थानीय लीग खेलने की योजना भी बना रहे हैं।

इस बीच मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे। कोई नजदीकी सीरीज न होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोचिंग स्टाफ को अपने-अपने देश लौटने की अनुमति दे दी है।

पकिस्तान का टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उसे आखिरी जीत रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मुकाबले में तीन विकेट से मिली।

उसे सह मेजबान अमेरिका और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हार का सामना करना पड़ा। उसने फिर कनाडा को सात विकेट से हराया। चार मैचों में चार अंकों के साथ पकिस्तान ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और सुपर आठ में जगह बनाने से दूर रह गए। भारत और अमेरिका ने शीर्ष दो स्थान हासिल कर सुपर आठ में जगह बनायी। पाकिस्तानी टीम अगस्त में दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी, जिसके बाद इंग्लैंड का अक्टूबर में पकिस्तान का दौरा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited