T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने टी20 में सबसे सफल बल्लेबाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप में मेजबान अमेरिका के खिलाफ टेक्सास में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
बाबर आजम
- बाबर आजम बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे सफल बल्लेबाज
- तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड
- 120वें मैच में हासिल की बाबर ने ये उपलब्धि
टेक्सास: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 विश्व कप 2024 में गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि विराट कोहली को पीछे छोड़कर अपने नाम कर ली। बाबर आजम ने जैसे ही अमेरिका के खिलाफ मुकाबले के दौरान 16 रन के आंकड़े को पार किया वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। मैच से पहले बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (4038) और रोहित शर्मा(4023 ) के बाद तीसरे पायदान पर थे। लेकिन अब वो दोनों भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बाबर 43 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए।
मुश्किल से पाकिस्तान को उबारा, खेली कप्तानी पारी
अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरे बाबर आजम ने शुरुआत में जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के बाद एक छोर संभाले रखा। 26 रन पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान और फख़र जमां पवेलियन सस्ते में लौट गए। ऐसे में शादाब खान के साथ मिलकर बाबर टीम को मुश्किल से उबारा और 100 रन के पार ले गए। बाबर पारी के 16वें ओवर में जसदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 43 गेंद में 44 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। पारी के दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 102.32 का रहा।
ऐसा है बाबर का T20I में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
बाबर आजम के खाते में 120 मैच की 113पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 41.08 के औसत और 129.77 के स्ट्राइक रेट से 4067 रन बना लिए हैं। इसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। 122 बाबर का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited