IND vs PAK: टॉस के दौरान दर्शकों ने की बाबर आजम की हूटिंग

भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे तो दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की।

Babar Azam Rohit Sharma

बाबर आजम और रोहित शर्मा

अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है। तकरीबन 1 लाख दर्शकों की मौजूदगी में दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंचे तो एक अलग ही वाकया देखने को मिला। दर्शकों ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की हूटिंग कर दी। यह बात दर्शकों ने अपने कैमरे में कैद कर ली और अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

लगातार आठवीं बार जीत पर है भारत की नजर

भारत और पाकिस्तान की विश्व कप में प्रतिद्वंद्विता बेहद पुरानी है। दोनों टीमों का शनिवार के मुकाबले से पहले सात बार आमना सामना वनडे विश्व कप में हुआ है। जिसमें सातों बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम की नजर टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप में चल रहे हार के सिलसिले को खत्म करने पर है। बाबर आजम की कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान ने साल 2021 में टी20 विश्व कप में जीत हासिल की थी। ऐसा ही वो अपनी कप्तानी में वनडे में भी करना चाहते हैं।

पाकिस्तान धोना चाहता है बदनुमा दाग

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम विश्व कप 2023 में दो मैच में जीत के बाद भारत के खिलाफ मैदान पर उतरी है। नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने आसान जीत दर्ज की थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए पाकिस्तानी टीम को पसीना बहाना पड़ा था। मोहम्मद रिजवान ने मैच जिताऊ शतक जड़कर पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ हार से बचाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited