बाबर आजम ने तोड़ी टी20 में ओपनिंग से हटाए जाने पर चुप्पी, पीएसएल में मचा रहे हैं धमाल
बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर ओपनर पेशावर जालिमी के लिए धमाल मचाने के बाद पाकिस्तानी की टी20 टीम की ओपनिंग पोजीशन से हटाए जाने पर चुप्पी तोड़ी।
बाबर आजम
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर अपनी नाखुशी सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है जिससे पता चलता है कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में कप्तानी के दायित्व से मुक्त किया।
ओपनिंग से हटाए जाने से खुश नहीं थे बाबर
बाबर ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान मीडिया से बातचीत में अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया कि वह जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं थे। इस श्रृंखला में सैम अयूब ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी का आगाज किया था। पाकिस्तान की टीम इस श्रृंखला को 1-4 से हार गयी थी।
टीम के लिए किया था समझौता
बाबर ने कहा,'यह उस समय पाकिस्तान टीम की मांग थी। मैंने पाकिस्तान के लिए ऐसा किया। अगर मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा जाए, तो मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं था। मैंने हालांकि पाकिस्तान के लिए ऐसा किया था।'उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें पाकिस्तान या अपनी पीएसएल फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के लिए सबसे छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करने में कोई दबाव महसूस नहीं होता है।
पीएसएल में ओपनिंग करते हुए मचाया धमाल
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालिमी के लिए ओपनिंग करते हुए कप्तान बाबर आजम ने 9 मैच की 9 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 498 रन एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 111* रन रहा है। बाबर ने ये रन 62.25 के औसत और 148.65 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited