PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर रच सकते हैं इतिहास, खतरे में विराट का रिकॉर्ड
PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इतना ही नहीं वह विराट के रिकॉर्ड के भी करीब हैं।
बाबर आजम (साभार-X)
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम, इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को जबकि आखिरी मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह खुद को जांचने का सुनहरा मौका है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ यदि पाकिस्तान की टीम अच्छा करती है तो वह शानदार मोमेंटम के साथ टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी। 4 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला हेंडिग्ले लीड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
बाबर आजम रच सकते हैं इतिहास
कप्तान के तौर पर बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 79 मैच में 2,452 रन बना चुके हैं। वह 2,500 रन पूरा करने से केवल 48 रन दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में यदि वह 48 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,500 रन बनाने वाले वह पहले कप्तान बन जाएंगे। बाबर का मौजूदा फॉर्म भी ठीक चल रहा है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बाबर
बाबर आजम के निशाने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी रिकॉर्ड है। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाबर फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। बाबर के नाम फिलहाल 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3,955 रन हैं और वह विराट के सर्वाधिक 4,037 रन के रिकॉर्ड से केवल 82 रन दूर है। 83 रन बनाते ही बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे। इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित 3,974 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND-W vs WI-W 3rd ODI LIVE Streaming: भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
IND vs AUS: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज को लेकर सहायक कोच अभिषेक नायर का बड़ा बयान, बोले- अनुमान लगा लिया था
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर, दिग्गज खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
ZIM vs AFG 1st Test: सीन विलियम्स ने खेली शतकीय पारी, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाई बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited