Babar Azam chat leak: बाबर आजम चैट लीक मामले में कूदे दानिश कनेरिया, PCB को ठहराया जिम्मेदार

Babar Azam chat leak controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्राइवेट चैट को पीसीबी चीफ जका अशरफ द्वारा लीक किया जाने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है।

दानिश कनेरिया बाबर आजम (फोटो- AP/Danish Kaneria twitter)

Babar Azam chat leak controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी में भूचाल मच गया है। वर्ल्ड कप में लगातार चार हार झेलने के बाद जहां एक्सपर्ट्स द्वारा बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर कई पूर्व खिलाड़ियों द्वारा पीसीबी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

इसी बीच बवाल तब और बढ़ गया जब सोमवार को पीसीबी चीफ जका अशरफ ने बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक कर दी। इसमें बाबर आजम ये कंफर्म कर रहे हैं कि उन्होंने पीसीबी चीफ को कोई मैसेज नहीं किया है। बाबर की चैट लीक करने को लेकर जका अशरफ सवालों के घेरे में आ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इसे लेकर पीसीबी पर तंज कंसा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राजनीति पर फोकस

पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक्स पर ट्वीट कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर राजनीति पर फोकस करने और खिलाड़ियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि - 'एक तरफ जहां अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट पर ज्यादा और राजनीति पर कम फोकस कर रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का फोकस राजनीति पर ज्यादा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खराब प्रदर्शन की स्थिति में कप्तान को लगातार पद से हटाने की चेतावनी देकर अपने क्रिकेटरों का मनोबल गिरा रही है।'

End Of Feed