टीवी पर राय देना आसान, आलोचकों पर भड़के बाबर आजम
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान के पास असंभव सा लक्ष्य है, लेकिन इससे पहले बाबर आजम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। मैच से पहले पत्रकारों ने उनसे कई कड़े सवाल दागे।
बाबर आजम (साभार-AP)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उनके नेतृत्वकौशल पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि टीवी पर राय देना आसान होता है और कप्तानी के कारण विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। पाकिस्तान की अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट की हार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 271 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने के बाद बाबर आजम की आलोचना हो रही थी।
मोइन खान और शोएब मलिक जैसे पूर्व कप्तानों ने बाबर की कप्तानी की खुलेआम आलोचना की और कहा कि इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है।
बाबर ने अपनी आलोचना के संबंध में कहा,‘‘टीवी पर राय देना बहुत आसान होता है। अगर कोई मुझे सलाह देना चाहता है तो उनका स्वागत है और वह मुझे सीधे फोन कर सकते हैं। मेरा नंबर उन सभी के पास है।’’
पूर्व कप्तान ने की तारीफ
मलिक ने कहा था कि बाबर बल्लेबाजी का बादशाह है लेकिन कप्तानी में ऐसा नहीं है। मलिक ने कहा था,‘‘जिस व्यक्ति की सबसे अधिक जिम्मेदारी बनती है वह कप्तान है।’’
मोइन ने कहा था की बाबर को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से सीख लेनी चाहिए जो कप्तानी छोड़ने के बाद अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं।
बाबर ने इस पर दृढ़ रवैया अपनाते हुए कहा कि आलोचना के कारण उनकी बल्लेबाजी पर कभी कोई असर नहीं पड़ा।
मुझ पर कप्तानी का दबाव नहीं है
उन्होंने कहा,‘‘मैं पिछले तीन वर्षों से अपनी टीम की कप्तानी कर रहा हूं और मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। बात केवल इतनी है कि मुझे विश्व कप में जिस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए था वैसे नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए लोग बोल रहे हैं कि मैं दबाव में हूं।’’ बाबर ने कहा,‘‘मैं नहीं मानता की कप्तानी के कारण मैं किसी तरह के दबाव में हूं या किसी तरह से भिन्न महसूस कर रहा हूं। मैं क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान देता हूं। मैं इस बारे में सोचता हूं कि मुझे किस तरह से रन बनाने चाहिए और अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए।’’
कप्तानी छोड़ने के सवाल पर बाबर
बाबर को इस दौरान पाकिस्तान के पत्रकारों के सवालों से जूझना पड़ा जिनमें कप्तानी छोड़ने से संबंधित सवाल भी थे। उन्होंने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि आप किस फैसले की बात कर रहे हैं। खिलाड़ियों के चयन से संबंधित जो फैसले हमने यहां किए हैं वह कोच और कप्तान ने किए हैं। हम परिस्थितियों के अनुसार अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ उतरे। कुछ अवसरों पर हमें सफलता मिली तो कुछ अवसरों पर ऐसा नहीं हो पाया।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited