टीवी पर राय देना आसान, आलोचकों पर भड़के बाबर आजम

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान के पास असंभव सा लक्ष्य है, लेकिन इससे पहले बाबर आजम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। मैच से पहले पत्रकारों ने उनसे कई कड़े सवाल दागे।

बाबर आजम (साभार-AP)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उनके नेतृत्वकौशल पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि टीवी पर राय देना आसान होता है और कप्तानी के कारण विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। पाकिस्तान की अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट की हार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 271 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने के बाद बाबर आजम की आलोचना हो रही थी।

मोइन खान और शोएब मलिक जैसे पूर्व कप्तानों ने बाबर की कप्तानी की खुलेआम आलोचना की और कहा कि इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है।

बाबर ने अपनी आलोचना के संबंध में कहा,‘‘टीवी पर राय देना बहुत आसान होता है। अगर कोई मुझे सलाह देना चाहता है तो उनका स्वागत है और वह मुझे सीधे फोन कर सकते हैं। मेरा नंबर उन सभी के पास है।’’

End Of Feed