बाबर आजम का टेस्ट में का नहीं थम रहा नाकामी का सिलसिला, पहली बार पाकिस्तानी सरजमीं पर दिया'अंडा'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में नाकामी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

Babar Azam

बाबर आजम

मुख्य बातें
  • बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर हुए आउट
  • पहली बार पाकिस्तानी सरजमीं पर खाता खोलने में हुए नाकाम
  • 608 दिन से नहीं जड़ा है टेस्ट क्रिकेट में कोई पचासा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में नाकामी का सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी जारी रहा। बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बाबर शरीफुल इस्लाम की गेंद पर विकेट के पीछे लिट्टन दास के हाथों शानदार तरीके से लपके गए और उनकी पारी का शुरू होते ही दूसरी गेंद पर अंत हो गया।

पहली बार घर पर नहीं खोल पाए खाता

बाबर आजम अपने टेस्ट करियर में पहली बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। वो अपने टेस्ट करियर में आठवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। तीन साल में पहली बार ऐसा बाबर के साथ हुआ है। बाबर के नाम 53 टेस्ट ती 95 पारियों में 3898 रन 45.32 के औसत से दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर के बल्ले से अबतक एक भी दोहरा शतक नहीं निकला है 196 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

20.2 के औसत से बनाए हैं रन

बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। तीसरे चक्र में अबतक खेली 10 पारी में बाबर एक बार भी पचास रन के आंकड़े को पार नहीं सके हैं। उनके बल्ले की खामोशी पाकिस्तानी टीम को भी भारी पड़ रही है। पिछली दस पारियों में बाबर ने 41 रन सर्वश्रेष्ठ रहे हैं ये पारी उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। WTC के मौजूदा चक्र में अबतक खेले खेले 6 टेस्ट मैच की 10 पारियों में बाबर आजम ने 20.2 के औसत से 202 रन बना सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज उनकी मौजूदा चक्र की तीसरी सीरीज है और उसमें भी उनकी शुरुआत खराब रही है।

604 दिन से नहीं जड़ा है टेस्ट में शतक या अर्धशतक

बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट शतक निकले 604 दिन हो चुके हैं। बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक दिसंबर 2022 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी उसके बाद से बाबर टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ सके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited