टेस्ट कप्तानी छोड़ने के सवाल पर बिफरे बाबर आजम,पत्रकार को दिया उलटा जवाब
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले टेस्ट कप्तानी छोड़ने के सवाल पर पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम बिफर गए और उलटा जवाब दिया।
बाबर आजम(साभार Babar Azam)
कराची: घरेलू टेस्ट सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर उनकी कप्तानी को लेकर सवालों की बौछार की गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं। इस पर बाबर ने कहा,'मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है। उसके बारे में ही सवाल पूछें।'
मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहींकप्तानी को लेकर फिर उठे सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे खुद को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरा फोकस पाकिस्तान के लिये अच्छा खेलने पर है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उस लय को कायम रखना चाहते हैं । न्यूजीलैंड बहुत अच्छी टीम है और दोनों टीमों के लिये यह कठिन श्रृंखला होगी।'
अफरीदी के साथ नहीं है कोई मसलाउन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन को लेकर अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी से उनका कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह और मुख्य कोच अपनी राय देते हैं और बैठकों में अपनी रणनीति से भी चयनकर्ताओं को अवगत कराते हैं।'न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हालात देखकर ही वह इस श्रृंखला को लेकर टीम की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा,'हमारे कुछ खिलाड़ी यहां पहली बार खेल रहे हैं जिनके लिये यह नया अनुभव होगा और उन्हें हालात के मुताबिक ढलना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND VS SA 2nd T20, लाइव मैच स्कोर: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 11 गेंद में 9 रन
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC ने पीसीबी को दी जानकारी
IND vs AUS: रोहित की गैरमौजूदगी में क्या बुमराह को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरी टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस किया ये फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited