IND vs PAK T20: विराट की आतिशी पारी के कप्तान बाबर आजम भी हुए मुरीद, बोले- आज कोहली ने जो किया...

Babar Azam praises Virat Kohli: 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध कमाल की बैटिंग की। वह आतिशी बल्लेबाजी करने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे। कोहली की पारी की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की है

विराट कोहली और बाबर आजम

विराट कोहली और बाबर आजम

भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। विराट कोहली की पारी ने मेबलर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया। पाकिस्तान ने 160 रन का लक्ष्य दिया और भारत ने 6 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत अपने नाम कर ली। कोहली ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप की, जो निर्णयाक साबित हुई। 'चेज मास्टर' कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।

अक्सर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना कोहली से की जाती है। लेकिन रविवार को पाकिस्तानी कप्तान भी कोहली से खौफ खा गए, जिन्होंने भारत को यादगार जीत दिलाई। कोहली की पारी के बाबर भी मुरीद हो गए। उन्होंने कहा कि कोहली ने जो पारी खेली है, वो उनके कौशल का उत्कृष्ट नमूना है। बाबर ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में बेजोड़ प्रदर्शन किया। विराट और हार्दिक ने जिस तरह से मैच का अंत किया श्रेय उन्हें जाता है।' उन्होंने कहा, 'विराट ने आज अपने कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। यह करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।'

बाबर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान बनाम भारत मैच में हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है और आप जितनी जल्दी इस से बाहर निकलते हैं उतना बेहतर होता है। इसलिए तो वह (विराट) बड़ा खिलाड़ी है। उन पर दबाव था लेकिन उसने इससे उबर कर पारी को संवारा। उन्होंने जिस तरह से साझेदारी निभाई वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।' उन्होंने कहा, 'इस पारी से उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप जब इस तरह के मैचों में जीत दर्ज करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।'

बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को 20वां ओवर देने के बारे में बाबर ने कहा, 'जब कोहली और पंड्या साझेदारी निभा रहे थे तो हमें विकेट की तलाश थी और मुझे लगा ऐसे मे दबाव बनाने के लिए अपने मुख्य गेंदबाज को गेंद सौंपनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'लेकिन हमारी यह रणनीति नहीं चल पाई जैसा कि हमने सोचा था। नवाज इससे सबक लेगा और जब वह अगली बार इस तरह की परिस्थिति का सामना करेगा तो उसे पता होगा उसे क्या करना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited