PAK vs NEP: बाबर आजम ने कप्तानी शतक के साथ किया एशिया कप में आगाज, तोड़ा अमला और विराट का रिकॉर्ड

Babar Azam 19th ODI Century: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है।

बाबर आजम( Pakistan Cricket)

मुल्तान: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत नेपाल के खिलाफ शतक के साथ की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। फखर जमां 14 और इमाम उल हक 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में बाबर ने एक बार फिर मोहम्मद रिजवान के साथ मोर्चा संभाला और अपनी टीम को मुश्किल से निकालते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन का स्कोर खड़ा किया।

खेली 151 रन की आतिशी पारी

बाबर 131 गेंद में 151 रन बनाकर आउट हुए। जब वो पवेलियन लौटे पाकिस्तान का स्कोर 338 रन हो गया था। बाबर ने अपनी आतिशी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के जड़े। पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर बाबर सोमपाल की गेंद पर लपके गए। इसके साथ उनकी पारी का अंत हो गया। उन्होंने इफ्तिखार अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी की।

End Of Feed