PAK vs ENG: पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाबर आजम की छुट्टी, PCB जल्द उठा सकता है बड़ा कदम

Babar Azam Dropped: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार काे बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को टीम अपनी प्लेइंग 11 से आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

babar azam sad ap

बाबर आमज (फोटो- AP)

Babar Azam Dropped: पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जाना तय है। बाबर आजम खराब दौर से गुजर रहे हैं जिसका अंत होता नहीं दिख रहा है और पाकिस्तान की टेस्ट मैचों में परेशानी जारी है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या विदेशी मैदान पर ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब अपना संयम खो दिया है और वे एक बड़ा फैसला जल्द ही ले सकते हैं।

ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बाहर करने की सिफारिश नवगठित चयन समिति ने की है, जिसमें पूर्व अंपायर अलीम डार, मध्यम गति के गेंदबाज आकिब जावेद, अजहर अली, असद शफीक, विश्लेषक हसन चीमा, कप्तान शान मसूद और कोच जेसन गिलेस्पी शामिल हैं। अगर ऐसा होता है तो इस पर काफी बवाल भी मच सकता है।

बाबर के बाहर रहने से टीम को होगा फायदा- रिपोर्ट

शुक्रवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की हार के तुरंत बाद, मसूद ने बाबर का समर्थन किया, उन्हें "पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज" कहा और खिलाड़ियों को अधिक समय देने की अपनी बात दोहराई। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि चयन पैनल को लगा कि बाबर को पाकिस्तान टीम से दूर रहने से फायदा होगा क्योंकि पिछले 22 महीनों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। हालांकि मसूद और गिलेस्पी चयन पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन वे उस बैठक का हिस्सा नहीं थे जो इंग्लैंड से पाकिस्तान की शर्मनाक हार के कुछ घंटों बाद हुई थी।

क्या डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे बाबर आजम?

अगर उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर किया जाता है, तो यह देखना होगा कि बाबर आगामी कायदे-आज़म ट्रॉफी, पाकिस्तान की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता के लिए फैसलाबाद के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं या नहीं। वह पिछले पांच सालों से इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हुए हैं।बल्लेबाजी करते हुए भी बाबर आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह दो पारियों में सिर्फ 35 रन ही बना सके। उन्होंने पिछली 18 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है और उम्मीद के मुताबिक उन पर दबाव बढ़ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited