बाबर आजम के आलोचकों की अब खैर नहीं, पाकिस्तान के कप्तान उठाने जा रहे सख्त कदम

Babar Azam legal action against former cricketers:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन को लेकर अपने इर्द-गिर्द लगातार हो रही आलोचनाओं को अच्छी तरह से नहीं ले रहे हैं और अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो वह इसके लिए कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।

Babar Azam T20 captain

बाबर आजम (फोटो- ICC/X)

Babar Azam legal action against former cricketers: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई और सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की। टी20 विश्व कप को लेकर अपने इर्द-गिर्द हो रहे इस विरोध पर बाबर आजम ने अभी तक तो चुप्पी साधी हुई है लेकिन लगता है कि वे करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो बाबर इसके लिए पूर्व क्रिकेटर्स पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि बाबर उन पूर्व क्रिकेटरों और यूट्यूबर्स के खिलाफ अदालत जाने की संभावना है, जिन्होंने उन पर चीटिंग का आरोप लगाया है।

पीसीबी इकट्ठा कर रहा सबूत

बाबर और उनकी टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान के कारण पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों की आलोचना का शिकार हो रही थी। मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका और कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से अपने पहले दो मैच हारने के बाद, पाकिस्तान सुपर 8 चरण से पहले ही बाहर हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अभियान के दौरान, बाबर को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया अभियान का इस्तेमाल किया गया, जिससे वह निराश महसूस कर रहे थे। पीसीबी के कानूनी विभाग द्वारा यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा दिए गए बयानों से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited