PAK vs ENG 3rd T20: बाबर के पास कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, 51 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
Babar Azam to break Virat Kohli major record: बाबर आजम मंगलवार (28 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए एक्शन में होंगे। कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन में होने वाले मैच में, बाबर एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे और टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
बाबर विराट (फोटो- X)
Babar Azam to break Virat Kohli major record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार (28 मई 2024) को खेला जाने वाला है। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से पीछे चल रही है ऐसे में वे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर सभी की निगाहें रहेगी जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
बाबर ने दूसरे टी20I में 26 गेंदों पर 32 रन बनाए और रोहित शर्मा के T20I में 3974 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, और मंगलवार को तीसरे T20I के दौरान, अब उनके पास T20I में सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। कोहली के नाम भारत के लिए 117 T20I में 4037 रन हैं, जबकि बाबर ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 118 सबसे छोटे प्रारूप मैचों में 3987 रन बनाए हैं। अगर बाबर आजम 51 रन और बना लेते हैं तो टी20ई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट के एक और रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी
7 सितंबर, 2016 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20ई डेब्यू करने वाले बाबर के नाम टी20ई में तीन शतक और 36 अर्द्धशतक हैं। अगर वह तीसरे मैच में अर्धशतक बनाते हैं, तो वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली के सर्वाधिक 37 अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।दाएं हाथ का बल्लेबाज, जिसे मार्च 2024 में दूसरी बार पाकिस्तान का T20I कप्तान नियुक्त किया गया था, T20I इतिहास का सबसे सफल कप्तान है। उन्होंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में 80 T20I में से 46 जीते हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जिताकर टी20 वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी करना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited