Lanka Premier League: खास होगा इस बार का लीग, बाबर आजम सहित ये स्टार खिलाड़ी भरेंगे दम

आईपीएल के तर्ज पर श्रीलंका में खेले जाने वाले लंका प्रीमियर लीग में इस बार रोमांच सातवें आसमान पर होगा। 30 जुलाई से शुरू हो रहे इस लीग में बाबर आजम सहित कई अन्य स्टार क्रिकेटर धमाल मचाते नजर आएंगे। बाबर कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी करेंगे। यह लीग दो वेन्यू पर खेला जाएगा।

बाबर आजम (साभार-Babar Azam Twitter)

मुख्य बातें
  • लंका प्रीमियर ली का चौथा सीजन
  • बाबर आजम सहित कई स्टार खिलाड़ी होंगे एक्शन में
  • कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान हैं बाबर आजम

आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में खेला जाने वाला लंका प्रीमियर लीग इस बार बेहद खास होगा। इसके खास होने की वजह है इसमें खेलने वाले स्टार खिलाड़ी जो पहली बार इस लीग में भाग लेंगे। 30 जुलाई ने 21 अगस्त के बीच खेले जाने वाले इस लीग में रोमांच का तड़का और भी ज्यादा होगा। इसके ठीक 10 दिन बाद एशिया कप शुरू होगा, जो पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में ही खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान को इसका फायदा एशिया कप में भी जरूर मिलेगा। एशिया कप के शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी बचे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

इस बार स्टार खिलाड़ियों की फौज

पाकिस्तान के कप्तान और नंबर वन वनडे बल्लेबाज बाबर आजम सहित इस लीग में इस बार किलर-मिलर, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा इस लीग में श्रीलंका के कई बड़े खिलाड़ी भी खेलेंगे। इसमें थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका जैसे बड़े नाम हैं। लंका प्रीमियर का चौथा सीजन दो वेन्यू कोलंबो और कैंडी में खेला जाएगा।

End Of Feed