वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले अपनी तैयारियों पर क्या बोले बाबर आजम?

ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी तैयारियों को लेकर बात की है। आपको बता दें कि बाबर आजम पहली बार भारत आ रहे हैं। पूरे पाकिस्तान स्क्वॉड में केवल 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इससे पहले भारत आ चुके हैं।

पाकिस्तान कप्तान, बाबर आजम (साभार-AP)

मुख्य बातें
  1. बाबर आजम ने अपनी तैयारियों पर रखी राय
  2. पहली बार भारत आ रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान
  3. 27 सितंबर को पहुंचेंगे भारत

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं लेकिन कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी की है।

पाकिस्तान टीम के वीजा को सोमवार रात स्वीकृति मिल गई और टीम बुधवार को दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी। इससे पहले सिर्फ मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ही भारत में खेले हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आ पाए थे। बाबर ने रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हालांकि हम इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं, हम अधिक दबाव नहीं ले रहे। हमने अपनी तैयारी की है और हमने सुना है कि परिस्थितियां अन्य एशियाई देशों जैसी ही होंगी।’’

कप्तान के तौर पर जाना सम्मान की बात

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार कप्तान के रूप में यात्रा करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, उम्मीद करता हूं कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे।’’

End Of Feed