जीत से गदगद बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कही ये बात

नेपाल को 238 रन से हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने टीम की सराहना की। 151 रन की शानदार पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एशिया कप में बतौर कप्तान यह किसी भी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर है। बाबार ने इफ्तिखार और रिजवान की तारीफ की।

बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने नेपाल को हराया
  • बाबर ने खेली 151 रन की ऐतिहासिक पारी
  • बाबर बने प्लेयर ऑफ द मैच

वनडे की नंबर वन टीम पाकिस्तान ने पहले ही मैच में बाकी टीम को यह संदेश दे दिया कि एशियन चैंपियन बनने की जंग आसान नहीं रहने वाली है। मुल्तान में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 238 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारी खेली तो गेंदबाजी में एक बार फिर शाहीन और हारिस रऊफ का दम दिखा। हालांकि, सर्वाधिक 4 विकेट शादाब ने लिए और शाहीन और हारिस को 2-2 विकेट से संतोष करना पड़ा।

टीम के प्रदर्शन से खुश बाबर

131 गेंद पर 151 रन की पारी खेलने वाले कप्तान बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा 'जब मैं खेलने गया तो गेंद ठीक से नहीं आ रही थी, इसलिए मैं रिजवान के साथ संभल कर खेल रहा था। दोनों ने विषभ परिस्थिति में एक दूसरे का बाखूबी साथ दिया। इफ्तिखार ने भी शानदार पारी खेली। जब वह बल्लेबाजी करने आया तो मैंने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा और 2-3 चौकों के बाद वह सहज होता चला गया।

अपने गेंदबाजों को लेकर क्या बोले बाबर?

कप्तान बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा 'जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरुआत की और फिर स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 4 जबकि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए।

End Of Feed