Pak vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से गदगद बाबर ने खोला जीत की योजना का मंत्र
Pak vs NZ: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में बारिश के कारण बाधित मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस से न्यूजीलैंड को हरा दिया। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे।
बाबर आजम (साभार-AP)
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को जिस चीज की सबसे ज्यादा दरकार थी, उसे हासिल करने में कुदरत ने टीम की मदद की। दरअसल बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस से मुकाबला 21 रन से जीत लिया और अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अगले कुछ मैचों तक जिंदा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 108 और केन विलियमसन की 95 रन की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाया।
402 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 6 रन के स्कोर पर उसने अब्दुल्ला शफीक का विकेट गंवा दिया। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जब बारिश के कारण दोबारा खेल रुका तो पाकिस्तान की टीम 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे। फखर जमां 81 गेंद पर 126 रन और बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
जीत के बाद बोले बाबर आजम
जीत से गदगद बाबर आजम ने टीम की योजना पर बोलते हुए कहा कि हमने ड्रेसिंग रुम में बात की थी कि यदि फखर जमां 15 ओवर तक टिके तो हम मैच में आगे होंगे। हम जानते थे कि बारिश आने वाली है और जीत का सारा श्रेय फखर को जाता है। हमें पता था कि इस मैदान की बाउंड्री छोटी है और हम इसका फायदा उठा सकते हैं। हम बस अपना सौ पर्सेंट दे रहे थे। हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे। पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ 11 नवंबर को होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited