Babar Azam Record: बाबर आजम ने बनाया नया रिकॉर्ड, PSL में दर्ज की गजब 'हैट्रिक'

Babar Azam Record, PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त में एक और नया रिकॉर्ड जोड़ लिया है। सोमवार को समाप्त हुए पीएसएल 2024 (पाकिस्तान सुपर लीग) में बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी लेकिन फिर भी रिकॉर्ड तीसरी बार पीएसएल में उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है।

Babar Azam Registers Record For Most Runs In PSL 2024

बाबर आजम (PSL)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का रिकॉर्ड
  • तीसरी बार बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • PSL 2024 में बाबर ने बनाए रिकॉर्ड 569 रन

Babar Azam, Most Runs In PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल) का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में सोमवार रात कराची के नैशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) ने मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को करीबी मैच में 2 विकेट से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन बाबर ने फिर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो तीसरी बार पीएसएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में 11 मैच खेलते हुए 56.9 की औसत से सबसे ज्यादा 569 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े। बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में 63 चौके और 12 छक्के लगाए। हालांकि 2017 में चैंपियन बनी उनकी टीम पेशावर जाल्मी एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई।

बाबर आजम की रिकॉर्ड हैट्रिक

इसी के साथ बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कमाल तीन बार किया है। बाबर ने इससे पहले 2020 और 2021 में लगातार दो सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। उस दौरान वो करांची किंग्स टीम का हिस्सा थे। वहीं ये दूसरा मौका है जब बाबर आजम ने एक सीजन में दूसरी बार 500 रन का आंकड़ा पार किया।

सभी PSL सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 2016 - उमर अकमल (पाकिस्तान) - 335 रन
  • 2017 - कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 353 रन
  • 2018 - ल्यूक रोंची (न्यूजीलैंड) - 435 रन
  • 2019 - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) - 430 रन
  • 2020 - बाबर आजम (पाकिस्तान) - 473 रन
  • 2021 - बाबर आजम (पाकिस्तान) - 554 रन
  • 2022 - फखर जमान (पाकिस्तान) - 588 रन
  • 2023 - मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान - 550 रन
  • 2024 - बाबर आजम (पाकिस्तान) - 569 रन
अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन पाए हैं। ये कमाल 2018 में न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची ने किया था जब उन्होंने 11 पीएसएल मैचों में 435 रन बनाए थे। वहीं पीएसएल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 12 मैचों में 430 रन बनाए थे और लगातार दो सीजन में कोई विदेशी बल्लेबाज पीएसएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited