Babar Azam Record: बाबर आजम ने बनाया नया रिकॉर्ड, PSL में दर्ज की गजब 'हैट्रिक'

Babar Azam Record, PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त में एक और नया रिकॉर्ड जोड़ लिया है। सोमवार को समाप्त हुए पीएसएल 2024 (पाकिस्तान सुपर लीग) में बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी लेकिन फिर भी रिकॉर्ड तीसरी बार पीएसएल में उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है।

बाबर आजम (PSL)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का रिकॉर्ड
  • तीसरी बार बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • PSL 2024 में बाबर ने बनाए रिकॉर्ड 569 रन

Babar Azam, Most Runs In PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (पीएसएल) का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में सोमवार रात कराची के नैशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) ने मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को करीबी मैच में 2 विकेट से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन बाबर ने फिर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो तीसरी बार पीएसएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में 11 मैच खेलते हुए 56.9 की औसत से सबसे ज्यादा 569 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े। बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में 63 चौके और 12 छक्के लगाए। हालांकि 2017 में चैंपियन बनी उनकी टीम पेशावर जाल्मी एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई।

बाबर आजम की रिकॉर्ड हैट्रिक

इसी के साथ बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कमाल तीन बार किया है। बाबर ने इससे पहले 2020 और 2021 में लगातार दो सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। उस दौरान वो करांची किंग्स टीम का हिस्सा थे। वहीं ये दूसरा मौका है जब बाबर आजम ने एक सीजन में दूसरी बार 500 रन का आंकड़ा पार किया।

End Of Feed