Babar Azam Resignation: विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्वदेश लौटते ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Babar Azam

बाबर आजम

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटते ही टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 9 मैच में 4 जीत और 5 हार के साथ पांचवें पायदान पर रही। लीग दौर के बाद ही उसके सफर का अंत हो गया।

पांचवें पायदान पर रही पाकिस्तानी टीम, अफगानिस्तान से हारी

पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में लगातार दो मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद उसे लगातार चार मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में टूर्नामेंट के बीच में ही पाकिस्तान के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने वापसी की और लीग दौर का अंत पांचवें पायदान पर पर रहते हुए किया।

पीसीबी में आया है भूचाल

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चयन समिति को भी बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे में बाबर के हाथों से कप्तानी छीने जाने की अटकलें लगने लगी थीं। ऐसे में बाबर ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

चार साल बाबर ने संभाली टीम की कमान

बाबर ने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, मुझे साल 2019 का वो दिन आज भी याद है जब मुझे पीसीबी से टीम की कमान संभालने के लिए फोन आया था। पिछले चार साल में टीम की कप्तानी करते हुए मैंने मैदान पर बहुत से उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन इस दौरान मैंने दिल और जज्बे से क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बरकरार रखने पर ध्यान दिया।

वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजमेंट के साझा प्रयास का नतीजा था। लेकिन मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के प्रति आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा के दौरान हर परिस्थिति में साथ दिया।

सभी फॉर्मेट से छोड़ी कप्तानी, बतौर खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध

आज में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ रहा हूं। ये मेरे लिए मुश्किल निर्णय है लेकिन मुझे लगता है इस निर्णय के लिए यह सही समय है।आज में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ रहा हूं। ये मेरे लिए मुश्किल निर्णय है लेकिन मुझे लगता है इस निर्णय के लिए यह सही समय है। मैं बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान के तीनों लिए खेलता रहूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के बल पर नए कप्तान और टीम का पूरी तरह सहयोग करूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने और भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

ऐसा रहा बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 20 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 10 में उसे जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चार मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान उन्होंने 43 वनडे मैच में कप्तानी की जिसमें से 26 में उसे जीत मिली और 15 में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि एक मैच टाई हुआ। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 71 टी20आई मैच खेले जिसमें से 42 में उसे जीत मिली और 23 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 6 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited