Babar Azam Resignation: विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्वदेश लौटते ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बाबर आजम

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटते ही टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 9 मैच में 4 जीत और 5 हार के साथ पांचवें पायदान पर रही। लीग दौर के बाद ही उसके सफर का अंत हो गया।

पांचवें पायदान पर रही पाकिस्तानी टीम, अफगानिस्तान से हारी

पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में लगातार दो मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद उसे लगातार चार मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में टूर्नामेंट के बीच में ही पाकिस्तान के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने वापसी की और लीग दौर का अंत पांचवें पायदान पर पर रहते हुए किया।

पीसीबी में आया है भूचाल

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चयन समिति को भी बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे में बाबर के हाथों से कप्तानी छीने जाने की अटकलें लगने लगी थीं। ऐसे में बाबर ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

End Of Feed