Babar Azam Resigns: बाबर आजम ने एक साल के अंदर दूसरी बार कप्तानी से दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Team, Babar Azam Resigns: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक साल के अंदर पाकिस्तान की सफेद गेंद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में उतरी थी, जहां टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

बाबर आजम। (फोटो- Babar Azam Twitter)

Pakistan Cricket Team, Babar Azam Resigns: इंग्लैंड सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी। इस मैसेज के बाद उनके फैंस कुछ देर के लिए सोच में पड़ गए। पिछले दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबान में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेदह खराब रहा था। वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर काफी बवाल मचा था। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनको फिर से टीम की कमान सौंपी गई, लेकिन अब अपने खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने साल भर के अंदर एक बार फिर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं, कप्तानी से हटाए जाने के बाद बाबर को चार महीने बाद बार फिर से टी20 और वनडे टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया। अंतरिम टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक टी20 सीरीज के बाद ही बर्खास्त कर दिया गया था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर आलम ने एक साल से भी कम समय में दूसरी बार पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने अपने कार्यभार को कम करने और अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने की इच्छा जताई है।

कप्तानी का एक अच्छा अनुभव रहा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई मेरी अधिसूचना के अनुसार प्रभावी है। इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं। आगे उन्होंने लिखा कि कप्तानी का एक अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।
End Of Feed