T20 World Cup 2024: भारत नहीं, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम से हार ने बाबर को पहुंचाई थी सबसे ज्यादा चोट
पाकिस्तान की टीम 6 जून को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार भी टीम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारों में से एक है। इससे पहले बाबर आजम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप का एक किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत और जिम्मबाब्वे के खिलाफ हार की बात की।
बाबर आजम (साभार-PCB)
बाबर आज़म की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 2024 टी20 विश्व कप में ट्रॉफी उठाने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। पाकिस्तान की टीम साल 2021 में सेमीफाइनल और साल 2022 में फाइनल में पहुंची थी। 2021 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी जबकि साल 2022 में इंग्लैंड ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही थी। इस बार भी टीम बड़े दावेदार के रुप में उतरेगी।
साल 2022 में मुश्किल थी पाक की राह
2022 टी20 विश्व कप फाइनल तक पहुंचने की राह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रही और उन्हें दो टीम से हार का सामना करना पड़ा। उनकी पहली हार भारत के खिलाफ थी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच में विराट ने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने आखिरी 8 गेंद में 28 रन बनाए थे और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाज 82 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान को दूसरी हार जिम्बाब्वे से मिली थी। पाकिस्तान की टीम क्रेग इर्विन की अगुआई वाली टीम के खिलाफ 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही थी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे लेकिन उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
बाबर ने बताया कौन सी हार ज्यादा चुभी
पीसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए बाबर आजम ने खुलासा किया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ हार ने उन्हें भारत के खिलाफ हार से ज्यादा दुख पहुंचाया।
उन्होंने कहा, "2022 में, मुझे लगता है कि हमें भारत के खिलाफ मैच जीतना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अंत में जीत हासिल कर ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ हमारी हार बहुत दुखदायी थी।
बाबर अपने तीसरे टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की अगुआई करेंगे। 2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। शाहीन अफरीदी ने बाबर की जगह टी20 कप्तानी की लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक सीरीज के बाद ही हटा दिया गया। पाकिस्तान अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 जून को अमेरिका के खिलाफ करेगा। इसके बाद वे 9, 11 और 16 जून को क्रमश: भारत, कनाडा और आयरलैंड से खेलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited