T20 World Cup 2024: भारत नहीं, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम से हार ने बाबर को पहुंचाई थी सबसे ज्यादा चोट

पाकिस्तान की टीम 6 जून को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार भी टीम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारों में से एक है। इससे पहले बाबर आजम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप का एक किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत और जिम्मबाब्वे के खिलाफ हार की बात की।

बाबर आजम (साभार-PCB)

बाबर आज़म की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 2024 टी20 विश्व कप में ट्रॉफी उठाने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। पाकिस्तान की टीम साल 2021 में सेमीफाइनल और साल 2022 में फाइनल में पहुंची थी। 2021 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी जबकि साल 2022 में इंग्लैंड ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही थी। इस बार भी टीम बड़े दावेदार के रुप में उतरेगी।

साल 2022 में मुश्किल थी पाक की राह

2022 टी20 विश्व कप फाइनल तक पहुंचने की राह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रही और उन्हें दो टीम से हार का सामना करना पड़ा। उनकी पहली हार भारत के खिलाफ थी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच में विराट ने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने आखिरी 8 गेंद में 28 रन बनाए थे और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाज 82 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान को दूसरी हार जिम्बाब्वे से मिली थी। पाकिस्तान की टीम क्रेग इर्विन की अगुआई वाली टीम के खिलाफ 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही थी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे लेकिन उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

End Of Feed