IND vs PAK: बाबर ने बताया भारत के खिलाफ क्यों अच्छा नहीं है उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Babar Azam vs India in ODIs: भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के महामुकाबले से पहले बाबर आजम ने बताया है कि टीम इंडिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड क्यों खराब है।

Babar Azam (33)

बाबर आजम

अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 में शनिवार को भिड़ंत होने जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी हैं। भारतीय टीम का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैच में 7 में जीत का रिकॉर्ड है। इस बार हिटमैन की सेना आठवीं जीत दर्ज करने की फिराक में है।

खराब है बाबर का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टीम भी भारत की तरह अपने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करके जीत की पटरी पर है लेकिन बाबर का बल्ला खामोश है। बाबर दो मैच की दो पारियों में कुल 15 रन बना सके हैं। नीदरलैंड के खिलाफ बाबर 5 और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के खिलाफ अबतक बाबर केवल 7 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जिसकी 6 पारियों में एक बार भी नाबाद रहे बगैर कुल 168 रन 28 के औसत और 72.41 के स्ट्राइक रेट से बना सके हैं जिसमें कोई शतक और अर्धशतक शामिल नहीं हैं।

भारत के खिलाफ क्यों अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया। उनका मानना है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं से इतर भारत के खिलाफ नहीं खेलना इसका एक कारण है। बाबर ने कहा,'विश्व कप में मेरा रिकॉर्ड अभी वैसा नहीं है जैसा कि होना चाहिए, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में आपको कुछ अंतर नजर आएगा। भारत के खिलाफ हम केवल विश्व कप में ही एक दूसरे का सामना करते हैं। ऐसे में हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का लंबे अंतराल में मौका मिलता है। मेरे खराब रिकॉर्ड का कारण गेंदबाज नहीं हैं। कई बार मैंने अपनी गलतियों से विकेट गंवाया'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited