Asia Cup से पहले पाक कप्तान Babar Azam बोले- काश सारे मैच पाकिस्तान में होते

Babar Azam on Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आगाज से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वो चाहते थे कि सभी मुकाबले पाकिस्तान में होते तो अच्छा होता। वो हाइब्रिड मॉडल को लेकर ज्यादा खुश नजर नहीं आए। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच बुधवार को नेपाल से खेलने उतरेगी। ये मैच मुल्तान में होगा।

Babar Azam statement ahead of Asia Cup 2023

बाबर आजम (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 से पहले बाबर आजम का बयान
  • पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बताई दिल की इच्छा
  • बाबर बोले- काश सभी मैच पाकिस्तान में होते

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी के 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर किसी तरह का मसला खड़ा नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनका मानना है कि अगर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन उनके देश में होता तो अच्छा होता।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास एशिया कप की मेजबानी अधिकार हैं लेकिन जय शाह की अगुवाई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड मॉडल को चुना जिसमें कुछ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच भी शामिल हैं।

बाबर ने नेपाल के खिलाफ उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा,‘‘ अगर आप मुझसे पूछो तो अच्छा होता अगर पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान आयोजित करता लेकिन दुर्भाग्य से इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पेशेवर होने के नाते हमें जो भी कार्यक्रम दिया गया है हम उसके लिए तैयार हैं। इनमें यात्रा करना और लगातार मैच खेलना भी शामिल हैं और हम इसके लिए तैयार हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited