'हमें यहां सुधार की जरूरत', निराश बाबर आजम ने T20I सीरीज गंवाने के बाद मानी अपनी गलती
Babar Azam statement after Pakistan's T20I series defeat: पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों सातवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 रन की शिकस्त मिली। बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम को छोटे प्रारूप में सुधार की जरूरत है। पाकिस्तान को सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-4 की शिकस्त सहनी पड़ी।
बाबर आजम
- बाबर आजम ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण थी
- बाबर आजम ने कहा कि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और उन्होंने हैरिस रउफ की तारीफ की
- पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों सातवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 रन की शिकस्त सहनी पड़ी
लाहौर: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को इंग्लैंड के हाथों सातवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में मिली 67 रन की करारी शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम को छोटे प्रारूप में सुधार की जरूरत है। इंग्लैंड ने 17 साल के बाद पाकिस्तान का पहला दौरा किया और सातवां टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज 4-3 से अपने नाम की।
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, 'मैच काफी मुश्किल था। 200 रन बोर्ड पर थे और अगर हमने जल्दी विकेट गवाएं तो अन्य बल्लेबाजों पर दबाव आना था। यह सीरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण थी। हमें छोटे प्रारूप में सुधार की जरूरत है। मैंने टॉस के समय भी बताया था कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। हैरिस रउफ अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और वो रोजाना सुधार कर रहे हैं। मेरे ख्याल से पूरे पाकिस्तान को क्रिकेट की वापसी का इंतजार था और हम इंग्लैंड की मेजबानी करके खुश हैं।'
संबंधित खबरें
बता दें कि इंग्लैंड ने डेविड मलान (78*) और हैरी ब्रूक (46*) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 209 रन का स्कोर बनाया। दोनों ही बल्लेबाजों को तीन-तीन जीवनदान मिले। जवाब में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही क्योंकि कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्दी-जल्दी आउट हुए। शान मसूद (56) ने एक छोर संभाला, लेकिन सामने से उन्हें समर्थन नहीं मिला और टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं।
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 20 ओवर में 142/8 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। टीम में डेविड विली ने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट झटके। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए डेविड मलान ने कहा, 'हमने इस मैच को फाइनल की तरह खेला तो दबाव में रहकर बड़ा स्कोर बनाना अच्छा रहा। हमें महसूस हुआ कि पहले 12-14 ओवर तक गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी और फिर पिच धीमी हुई।'
उन्होंने आगे कहा, 'भाग्य की बात रही कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छे मिश्रण के साथ गेंदबाजी करके सफलता हासिल की। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। हमें अब कुछ दिनों का ब्रेक मिलेगा और पूरा ध्यान फिर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप पर रहेगा। पाकिस्तान आकर खेलने का अनुभव अच्छा रहा। हम शुक्रिया करते हैं कि हमारी शानदार मेजबानी की।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
AUS vs PAK 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच निर्णायक मुकाबला
IND VS SA First T20I Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 61 रन से रौंदा, हासिल की सीरीज में 1-0 की बढ़त
Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने जड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited