PAK vs ENG: बाबर आजम ने T20 में रचा इतिहास, रोहित-धोनी भी रह गए पीछे

Babar Azam 2500 T20 Runs as Captain: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई में 36 रन की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह पारी पाकिस्तान के लिए बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं थी, लेकिन इसने बाबर को टी20आई क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने में मदद की। बाबर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा और 2500 टी20आई रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए।

बाबर आजम (फोटो- PCB Twitter)

Babar Azam 2500 T20 Runs as Captain: बाबर आज़म की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 30 मई (गुरुवार) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चार मैचों की सीरीज़ के चौथे टी20I में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने अंतिम गेम में जीत के बाद सीरीज़ 2-0 से जीत ली। टीम भले ही हार गई हो लेकिन कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम टी20ई में 2500 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच में ओपनिंग की 22 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि, उनके विकेट ने पाकिस्तान की पारी को तहस-नहस कर दिया और 20 ओवर में केवल 157 रन ही बना सके। बाबर आजम की इस पारी ने उन्हें 4000 टी20आई रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने में मदद की। बाबर अब टी20आई क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में विराट कोहली से सिर्फ 15 रन पीछे हैं।

बाबर आजम ने रचा इतिहास

बाबर आजम टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर 2500 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर 76 टी20आई मैचों में 2236 रन बनाए हैं।

End Of Feed